दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर डॉक्टर बोले- इस तरह के मास्क पहनने से होगा बचाव
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) इन दिनों मानो गैस चैंबर बन गया है. पूरे एनसीआर पर स्मॉग (Smog) की घनी चादर छाई हुई है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) से लेकर हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) और सिरसा (Sirsa) तक हवा की गुणवत्ता बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. दिल्ली से सटा गाजियाबाद (Ghaziabad) देश का सबसे प्रदूषित (Pollution) शहर बन गया है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकॉस्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर पश्चिम से दिल्ली पहुंच रही हवाओं से दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं का हिस्सा सबसे ज्यादा करीब 35 फीसदी पहुंच गया है. इसे देखते हुए इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन (IMA) के डॉक्टरों ने इस मौसम में लोगों को खास तरह के मास्क पहनने की सलाह दी है.
इस प्रदूषण में N99 नहीं N95 करेगा बचाव
प्रदूषण सीवियर कैटेगोरी में है. ऐसे में मास्क जरूरी है. आईएमए के जॉइंट सेक्रेटरी डॉक्टर अनिल गोयल बताते हैं कि हवा को प्रदूषित करने वाले कारक कई तरह के होते हैं. इसलिए जरूरी हो जाता है कि उससे बचाव के लिए मास्क भी उसी तरह का पहना जाए. अभी आम तौर पर सिजेरियन, N99 और N95 मास्क चलन में है. जिस तरह अभी पॉल्युशन है और उसमें पार्टिकुलेट होते हैं. उसे देखते हुए N95 बेहतर है. इसमे फिल्टर लगा है. N99 मल्टी लेयर मास्क होता है और उसमें एक्टिवेटेड कॉर्बन होते हैं जो फिल्टर करते 2.5 पार्टिकुलेट को रोकता है.
बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है ये प्रदूषण
इस प्रदूषण में N99 नहीं N95 करेगा बचाव
प्रदूषण सीवियर कैटेगोरी में है. ऐसे में मास्क जरूरी है. आईएमए के जॉइंट सेक्रेटरी डॉक्टर अनिल गोयल बताते हैं कि हवा को प्रदूषित करने वाले कारक कई तरह के होते हैं. इसलिए जरूरी हो जाता है कि उससे बचाव के लिए मास्क भी उसी तरह का पहना जाए. अभी आम तौर पर सिजेरियन, N99 और N95 मास्क चलन में है. जिस तरह अभी पॉल्युशन है और उसमें पार्टिकुलेट होते हैं. उसे देखते हुए N95 बेहतर है. इसमे फिल्टर लगा है. N99 मल्टी लेयर मास्क होता है और उसमें एक्टिवेटेड कॉर्बन होते हैं जो फिल्टर करते 2.5 पार्टिकुलेट को रोकता है.
बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है ये प्रदूषण
डॉक्टर अनिल गोयल का कहना है कि स्कूली बच्चों के लिए इस वक्त प्रदूषण बेहद खतरनाक है. इसे देखते हुए दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी है. स्कूल बंद कर देने चाहिए और दफ्तरों के टाइमिंग बदल दिए जाने चाहिए. संभव हो तो ऑफिस के कुछ काम कर से ही कराए जाने चाहिए. हालांकि प्रदूषण को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों के बीच 50 लाख एन-95 मास्क बांटेगी.