सड़क पर दिव्यांग, यातायात पर असर
रेलवे में ग्रुप डी पदों पर नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज दिव्यांगों का विरोध दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। मंडी हाउस चौराहे पर दिव्यांगों के डटे रहने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था
प्रभावित रही। सुबह से ही भगवान दास रोड बंद होने की वजह से वाहनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए। इस कारण कई जगहों पर जाम लग गया। इससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोग बसों से उतरकर पैदल ही गंतव्य तक पहुंचे। शाम तक कमोबेश मंडी हाउस के चारों तरह के रास्ते बंद होने की वजह से व्यापार मेले में जाने वालों को भी कई तरह की मुश्किलें आईं।
15 लोग बैठे अनशन पर
परीक्षा पास होने के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से खफा दिव्यांगों ने कहा कि मांगें पूरी होने तक विरोध का सिलसिला जारी रहेगा। मांगों के समर्थन में 15 दिव्यांग उम्मीदवार अनशन पर बैठ गए, जिसे मांगें पूरी होने तक जारी रखने का दावा किया है। अनशन पर बैठे उम्मीदवारों ने बताया कि पिछले कई महीनों से अपने हक केे लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन बगैर जानकारी नियमों में फेरबदल कर नियुक्तियों में अनियमितताएं बरती गई हैं। आयुक्त कार्यालय में इस मामले पर हुई सुनवाई के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकला और न ही रेलवे बोर्ड या मंत्रालय की तरफ से उम्मीदवारों के भविष्य के बारे में सोचा गया। अनशन पर बैठे नवीन ने बताया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होने तक विरोध जारी रहेगा।
----------------
दिव्यांगों की मांगें
-दिव्यांग अधिकार अधिनियम-2013 के तहत रिक्त पदों का विलय
-विज्ञापन संख्या 02/2018 रेल भर्ती में सभी जोन की बैकलॉग सीटें भरी जाए
-परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को जल्द मिले नियुक्ति