दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया एक और बड़ा ऐलान, जानें इसके फायदे

 


दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया एक और बड़ा ऐलान, जानें इसके फायदे


 


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि हम दिल्ली में पानी की बर्बादी रोकने और लोगों को पानी बचाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 'पानी बचाओ, पैसा पाओ' योजना लाएंगे। इसमें प्रति लीटर पानी बचाने पर 30 पैसा उपभोक्ता को दिया जाएगा। बिजली को लेकर भी हम जल्द ही कुछ घोषणाएं करेंगे।


प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने दिल्ली सरकार पर पानी की बर्बादी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति पानी की कितनी आवश्यकता है इसे लेकर केजरीवाल सरकार के पास कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। जहां पानी की कम खपत है वहां भी 20 हजार लीटर पानी प्रतिमाह दिया जा रहा है। बड़ी मात्रा में राजधानी में पानी की कालाबाजारी हो रही है। पिछले छह साल में दिल्ली का भूजल स्तर 70 फीसदी गिर गया है।


प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि चांदनी चौक विधानसभा में हम यह दिखा सकते हैं जो घर बंद हैं उनके नाम पर पानी माफिया उस पानी को कमर्शियल केन में भर रहे हैं।


25 से 30 फीसदी तक पानी बचाने का दावा


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि एक लीटर पानी को शुद्ध करने के लिए चार लीटर पानी का नुकसान होता है। हम 20 हजार लीटर की सेवाएं समाप्त नहीं करेंगे बल्कि बचत करने वालों को पैसा देंगे। इससे हम 25 से 30 फीसदी तक पानी बचा लेंगे। उन्होंने कहा कि केपटाउन में भी इस तरह का तरीका अपनाया गया था। शर्मा ने कहा कि आप अगर ध्यान दें तो दिल्ली में पानी के टैंकर के दाम 40 फीसदी तक बढ़ गए हैं। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली वाटर वॉर की तरफ बढ़ रही है।