निर्भया का दोषी विनय हो रहा सामान्य
नई दिल्ली। निर्भया के दोषियों की काउंसलिंग कराकर उनके व्यवहार को सामान्य करने का प्रयास हो रहा है। जेल अधिकारियों का दावा है कि चारों दोषियों का व्यवहार सामान्य है। इससे पूर्व तीसरी बार फांसी की तारीख तय होने के बाद दोषी विनय का व्यवहार उग्र हो गया था। उसे काउंसलिंग कराकर सामान्य किया जा रहा है। विनय की मुलाकात उसकी मां से कराई गई है। इसके बाद से वह सामान्य है।
फांसी की तारीख 3 मार्च को तय होने के बाद से दोषी विनय का व्यवहार आक्रामक हो गया था। उसने अपना सिर दीवार पर पटककर खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की। इस घटना के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने दोषियों की सुरक्षा के उपाय और कारगर किए हैं। दोषियों की सेल में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है। जेल अधिकारियों का कहना है कि विनय अब सामान्य व्यवहार कर रहा है। तनाव कम करने के लिए विनय की मुलाकात उसकी मां से कराई गई थी।
जेल अधिकारियों का कहना है कि सप्ताह में दो बार दोषियों की मुलाकात उनके परिवारवालों से कराई जाती है। दोषियों की लगातार काउंसलिंग से उनमें नकारात्मक प्रवृतियों आने से रोका जाता है। हर बार की काउंसलिंग के नतीजे को एक रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है।